best news portal development company in india

करौली HS ने महिला को दोनों पैरों पर चढाई कार:घटना के बाद बदमाश हो गया था फरार, बिंदायका पुलिस ने एसएमएस अस्पताल से किया आरोपी को गिरफ्तार

SHARE:

जयपुर के बिंदायका थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एसएमएस में परिचित का उपचार कराने के लिए आया हुआ था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी महेश कुमार दौसा जिले का एचएस हैं।

डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि योगवीर सिंह ने एक रिपोर्ट थाने में दी। जिस में उस ने बताया कि 23 जुलाई को वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ एमएस धोनी एकेड‌मी के पास हुचा। तभी वाहन बोलेरो पिकअप संख्या RJ-14-GF-5960 को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ एक आरोपी उस की पत्ती की तरफ बढा और उस के दोनों पैरों पर बोलेरो चढ़ा दी। घटना के दौरान कुल तीन लोग बोलेरो में सवार थे।बदमाशों टक्कर मारने के बाद कहा कि तुम मुझे जानती नहीं हो हम तुझे अभी जान से मार देंगे और गाड़ी को सड़क पर तेजी से दौड़ा कर ले गए। बदमाशों द्वारा बोलेरो से टक्कर इतनी जेर मारी गई तो पीड़ित की पत्नी के दोनों पैरो और शरीर पर कई चोट लगी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज की।

पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें रवाना कि। पुलिस टीम महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन सं. RJ-14-GF-5960 के मालिक रमेश चंद यादव के पास पहुंची तो उस ने बताया कि उसकी गाड़ी को महेश कुमार चलाता है और वह गाड़ी उसी के पास रहती हैं। पुलिस टीम बदमाश के सम्भावित ठिकानों पर गई लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। जिस के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र तैयार कर आरोपी तलाश शुरू कर दी। जिस पर आज आरोपी को पुलिस टीम ने एसएमएस अस्पताल से गिरफ्तार किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई