राजसमंद के देवगढ़ कस्बे में आयोजित मेले के दौरान चाकूबाजी में 1 युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेला ग्राउंड में फव्वारा स्टेज प्रोग्राम के सामने पिछले महीने 3 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे 2 गुटों के बीच चाकूबाजी में मानसिंह उर्फ मांगूसिंह की मौत हो गई, जबकि महेंद्र सिंह, गणपत सिंह और रेवत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक के पिता किशन सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी छोटी सादड़ी थाना देवगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके बेटे के साथ सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह व उसके साथियों ने मारपीट करते हुए चाकू और तलवार से हमला कर दिया। जिसमें उनके बेटे की 4 अक्टूबर को इलाज के दौरान उदयपुर में मौत हो गई।
इसके बाद मामले को लेकर थानाधिकारी देवगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को डिटेन कर पूछताछ की, जिन्होंने वारदात करना स्वीकार किया।
पुलिस ने सुनील (21) पुत्र अजमाल सिंह रावत, निवासी नयागांव खीमाखेड़ा, थाना दिवेर, राजेंद्र सिंह (21) पुत्र सुखदेव सिंह रावत, निवासी नयागांव खीमाखेड़ा, थाना दिवेर, कुलदीप सिंह (22) पुत्र प्रताप सिंह रावत, निवासी किटो का बाड़िया, गजेन्द्र सिंह (21) पुत्र सोहन सिंह रावत निवासी नयागांव खीमाखेड़ा, मिठु सिंह (22) पुत्र हरि सिंह रावत, निवासी खेड़ी खीमा, थाना दिवेर को गिरफ्तार किया। इस मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।







