जोधपुर की मंडोर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3 किलो 762 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मादक पदार्थ मंदसौर मध्यप्रदेश से खरीदना बताया।
मंडोर थाना अधिकारी किशनलाल ने बताया पुलिस ने गश्त के दौरान एक बिना नंबरी कार को रुकवाया। तलाशी के दौरान कार में 3 किलो 762 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। वहीं अफीम दूध की बिक्री से 1 लाख रुपए, मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर चेतन राम देवासी पुत्र राम प्रताप देवासी निवासी नेतड़ा तहसील बावड़ी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पूर्व में 2008 से 2014 तक 6 साल तक मादक पदार्थ तस्करी के मामले में जेल में सजा काट चुका है। आरोपी के खिलाफ श्रीगंगानगर थाने में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज था। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।







