अजमेर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री का पैर फिसल गया। यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल यात्री को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर सोमेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को अजमेर सियालदह ट्रेन यार्ड से प्लेटफार्म पर लग रही थी। तभी एक 32 वर्षीय युवक सीट रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी बीच थाने से कुछ दूरी पर ही यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
यात्री के ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैरों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाने पर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मामले में जांच की जा रही है।







