पाली के रोहट क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार युवक और ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों घायल हो गए। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची कार का काफी हिस्सा जल चुका था। कार में सवार दोनों युवक जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया।
ओम बन्ना के पास हादसा, गाड़ी में लगी भीषण आग
रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाईवे पर ओम बन्ना के निकट गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लग्जरी गाड़ी पिजारो में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लग रही थी। मौके पर दमकलकर्मियों को बुलाया गया।
दमकल ने पाया आग पर काबू, सवार युवक महाराष्ट्र के
दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर आग बुझाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी में महाराष्ट्र निवासी एक युवक और ड्राइवर सवार थे। किसी कारण से कार में आग लग गई। आग लगते ही उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे रोककर कूदकर जान बचाई, जिससे उन्हें चोटें आईं। रोहट हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जोधपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिए गए। दोनों महाराष्ट्र के बताए जा रहे है। उनके थाने आने पर पता चलेगा कि वे कहां जा रहे थे और कार में आग लगने से कार के साथ उसमें रखा क्या-क्या सामान जला।
