ब्यावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 71 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम, ब्यावर सदर और बर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है।
रायपुर उपखण्ड के बर पुलिस को ग्राम विजयगढ़ में मुकेश माली के मकान के बाहर बने बाथरूम में अवैध डोडा पोस्त रखे होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।
स्नानघर की तलाशी लेने पर पांच कट्टों में कुल 71.04 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान, आरोपियों मुकेश माली (27) पुत्र गुणेशराम और महेंद्र गुर्जर (28) पुत्र जगाराम, दोनों निवासी विजयगढ़ ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त जब्त कर लिया गया।
दूसरी कार्रवाई सदर थाना पुलिस ने जिसमे एक कार से अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त की। इस संयुक्त अभियान में कुल 1.035 किलोग्राम अफीम का दूध और 71.04 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है।
