best news portal development company in india

चित्तौड़गढ़ में राशमी सरपंच पर रिश्वत मांगने का आरोप:ACB ट्रैप की कार्रवाई से पहले हुआ गायब, पट्टा बनवाने के बदले में मांगे थे 3 लाख

SHARE:

चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच बंशी लाल रेगर पर तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई, लेकिन सरपंच कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया। एसीबी टीम जब उसके घर पहुंची तो मकान पर ताला लगा मिला और मोबाइल फोन भी बंद था। जांच में रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत मिलने पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्दी ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

13 अगस्त को मिली थी शिकायत

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में यह ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई थी। मामला तब सामने आया जब 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने एसीबी चित्तौड़गढ़ कार्यालय में लिखित शिकायत दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उसका भाई अपने मकान के भूखंड और अपने दिवंगत दादाजी के कब्जे वाले भूखंड का पट्टा बनवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच बंशी लाल रेगर से संपर्क किया। आरोप है कि सरपंच ने यह काम करवाने के बदले ₹6 लाख की रिश्वत की मांग की।

ACB ने ट्रैप की कार्रवाई की कोशिश की लेकिन सरपंच भाग निकला।
ACB ने ट्रैप की कार्रवाई की कोशिश की लेकिन सरपंच भाग निकला।

सत्यापन में साबित हुई रिश्वत मांग

एसीबी टीम ने शिकायत की जांच के बाद रिश्वत सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। सत्यापन के दौरान पाया गया कि सरपंच ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगना स्वीकार किया था और पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपए लेने पर सहमति जताई थी। इस पर एसीबी ने 15 अगस्त 2025 को ट्रैप (पकड़) की कार्रवाई की योजना बनाई।

कार्रवाई से पहले ही गायब हुआ सरपंच

एसीबी टीम ने परिवादी को तय राशि देने के लिए सरपंच के राशमी स्थित घर भेजा, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो सरपंच बंशी लाल रेगर वहां नहीं मिला। बताया गया कि संभवतः उसे एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई थी। उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और परिवार सहित घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। इस कारण एसीबी टीम को उस दिन रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।

एसीबी ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

मामले की रिपोर्ट उदयपुर रेंज डीआईजी के माध्यम से ब्यूरो मुख्यालय को भेजी गई।जांच में सबूत मिलने पर सरपंच बंशी लाल रेगर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच एसीबी प्रतापगढ़ के एएसपी विक्रम सिंह परमार को सौंपी गई है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि सरपंच की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई