दांतारामगढ़ के दांता स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक में आज दोपहर एक ग्राहक की जेब काट ली गई। गोशाला मार्केट स्थित बैंक में केवाईसी करवाने गए श्रवण लाल खोरानियां की पैंट की पिछली जेब से 7600 रुपए चोरी हो गए।
दांता निवासी श्रवण लाल पुत्र मांगुराम खोरानियां बैंक में केवाईसी कराने के लिए लाइन में लगे थे। बैंक में उस समय भीड़ थी। लाइन से बाहर आने पर जब उन्होंने अपनी जेब संभाली, तो उसमें रखे 7600 रुपये गायब मिले।
घटना की जानकारी मिलने पर बैंक स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में ग्राहकों के बीच दो संदिग्ध युवतियां दिखाई दीं, जिन पर चोरी का संदेह है।
बैंक के बाहर अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उन दो युवतियों के साथ दो संदिग्ध युवक भी थे। चारों संदिग्ध बैंक से निकलकर खेतान भवन के रास्ते होते हुए गंगा माता मंदिर के सामने वाली गली से मदन सिंह मार्केट होते हुए बस स्टैंड की ओर जाते दिखे। इसके आगे उनके ठिकाने का पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, मार्केट में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जेबकतरों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।







