भगवानपुरा के समीप सोमवार शाम एक खदान में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। सौदानपुरा निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी राजू भील ने पारिवारिक विवाद के चलते खदान में छलांग लगा दी थी। अपनी मां को बचाने के लिए उनके 10 वर्षीय बेटे दिलखुश पुत्र राजू ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन दोनों गहरे पानी में समा गए।
मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मां-बेटे के शवों को खदान से बाहर निकाला गया।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज के लोग जमा हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को मांडल मोर्चरी में रखवाया है।
मृतका लक्ष्मी के पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







