सीकर में ज्वेलरी शोरूम के सामने तलवार लहराने के मामले में शोरूम संचालक ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास 29 सितंबर शाम की है। अब कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में विवेक सोनी, पुत्र शिवप्रसाद सोनी और एमबी ज्वेलर्स के मालिक, ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। इसमें कहा- कि 29 सितंबर की शाम 6 बजे रामकुमार सोनी, सीताराम सोनी, अनिल सोनी, संजय, सुरेंद्र सोनी, मनसुख सोनी, संदीप सोनी, प्रदीप सोनी और लगभग 25 अन्य लोग उनके शोरूम के सामने रुके और तलवार लहराकर उन्हें डराया-धमकाया। साथ ही, ये लोग जोर-जोर से डीजे भी बजा रहे थे।
आरोपी के साथ संपत्ति विवाद
विवेक सोनी ने बताया कि उनका रामकुमार सोनी के साथ संपत्ति विवाद चल रहा है। इसके अलावा, रामकुमार सोनी के खिलाफ उन्होंने एक जन न्यास में गबन के मामले में भी याचिका दायर की है।
विवेक सोनी ने बताया कि उनका रामकुमार सोनी के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा है। साथ ही रामकुमार सोनी के खिलाफ उन्होंने एक जन न्यास (सार्वजनिक ट्रस्ट) में घोटाला करने के खिलाफ भी याचिका लगाई हुई है।
इसलिए, इन लोगों ने डर पैदा करने के लिए ऐसा किया ताकि वे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। यह सब बिना प्रशासनिक अनुमति के किया गया।
उस समय नवरात्रि महोत्सव भी चल रहा था, और रास्ते में महिलाओं व बच्चों की भीड़ थी। तलवार लहराने से कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।
विवेक सोनी की शिकायत की जांच कोतवाली थाने के ASI और धर्माणा चौकी प्रभारी दशरथ सिंह कर रहे हैं।







