जयपुर में टोंक फाटक पुलिया पर आज दोपहर चलती बस में आग लग गई। बस में सवारियां थी। आग लगते ही सवारियों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी। पुलिया पर लंबा जाम लग गया। सवारियों को तुरंत नीचे उतारकर जान बचाई गई। बस सांगानेरी गेट से प्रतापनगर जा रही थी।







