जयपुर के बिंदायका में शुक्रवार सुबह हिट-एंड-रन में एक महिला की मौत हो गई। वह पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। ओवर स्पीड कार महिला को टक्कर मारकर निकल गई। एक्सीडेंट थाना वेस्ट-2 पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हेड कॉन्स्टेबल लालाराम ने बताया- हादसे में बिंदायका के गोकुल वाटिका निवासी आस्था विशाल (53) पत्नी ललन कुमार यादव की मौत हो गई। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में अधिकारी ललन की दोनों बेटियों दिल्ली में रहकर स्टडी कर रही है। शुक्रवार सुबह करीब 6:45 बजे आस्था अपने पति ललन के साथ मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। घर से कुछ ही दूरी पर ओवर स्पीड कार ने आस्था को टक्कर मार दी। साथ मौजूद पति के पीछे होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ड्राइवर ओवर स्पीड कार को भागा ले गया।
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल हालत में आस्था को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने आस्था को डेड घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हिट-एंड-रन में केस दर्ज कर अननोन ड्राइवर व कार की तलाश शुरू कर दी है।







