best news portal development company in india

जोधपुर में ज्वेलर्स के 30-करोड़ लेकर भागने वाला कारोबारी गिरफ्तार:सोना-चांदी के कारोबार में ठगी की; कैश में करता था लेनदेन, बिल नहीं देता था

SHARE:

जोधपुर में ज्वेलर्स का सोना-चांदी और कैश लेकर भागे कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ज्वेलर्स के साथ करीब 30 करोड़ की ठगी कर फरार हो गया था।

आरोपी शब्बीर अली (37) पुत्र लियाकत अली घोड़ों का चौक में पिछले 6 साल से सोना-चांदी का कारोबार कर रहा था।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया- घोड़ों का चौक में कादरी प्रोपराइटर शब्बीर अली की बुलियन की दुकान है। उसने खुद की शॉप का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।

सारा लेनदेन कैश में ही करता था। व्यापारियों से सोने और चांदी की खरीद-फरोख्त भी बिना बिल के ही करता था।

पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को आखलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को शक है कि आरोपी के साथ और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। उसके हवाला कनेक्शन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है

सोने-चांदी की डिलीवरी देनी थी, गायब हो गया दरअसल, आरोपी शब्बीर अली को 12 अक्टूबर को मार्केट में सोना-चांदी की डिलीवरी देनी थी। लेकिन दोपहर से ही उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

मार्केट में बुलियन व्यापारी, जिनको शब्बीर अली से डिलीवरी लेनी थी, उन्होंने 13 अक्टूबर तक इंतजार किया। लेकिन 13 अक्टूबर को भी उसका फोन बंद आ रहा था।

आरोपी का लगातार फोन बंद आने के बाद व्यापारियों को शक हुआ। उन्होंने सदर बाजार थाने में FIR दर्ज करवाई। उसके खिलाफ 14 ज्वेलर्स ने रिपोर्ट दी।

इस प्रकार आरोपी ने व्यापारियों के साथ करीब 30 करोड़ की ठगी की।

घोड़ों का चौक में 200 से ज्यादा सोने-चांदी की दुकान हैं।
घोड़ों का चौक में 200 से ज्यादा सोने-चांदी की दुकान हैं।

जोधपुर शहर का सोने और चांदी का प्रमुख मार्केट होने की वजह से घोड़ों का चौक में 200 से ज्यादा सोने-चांदी की दुकान हैं, जहां होलसेल व्यापार किया जाता है।

यहां पर माल बेचने से लेकर सप्लाई तक का सारा काम भरोसे पर ही होता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने व्यापारियों को विश्वास में ले लिया था। उनके साथ सोने और चांदी का व्यापार करने लगा था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई