जोधपुर की बासनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी धोखाधड़ी करने के बाद पोलैंड चला गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवा कर इमिग्रेशन विभाग की सहायता से मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा है।
बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया- 8 मई 2024 को रोहित जैन ने थाने में कोर्ट के परिवाद के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि वह स्टील के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाने का काम करता है। साल 2020 में हरीश लालवानी ने पोलैंड में उनके प्रोडक्ट की ट्रेडिंग के लिए जोधपुर जाकर संपर्क किया। करीब 70 लाख रुपए से अधिक राशि का माल पोलैंड हरीश लालवानी के पास भिजवाया गया। माल भिजवाने के बाद आरोपी हरीश लालवानी ने अधिकांश सामान भेज दिया। लेकिन उसके बदले किसी प्रकार का कोई भुगतान पीड़ित को नहीं किया। इस तरह से आरोपी हरीश लालवानी ने धोखाधड़ी से माल प्राप्त कर गबन किया।
पोलैंड में ही आरोपी रहकर कर था व्यापार
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी पोलैंड में ही रहकर व्यापार करता रहा। पुलिस ने उसे जब सहयोग के लिए नोटिस भी जारी किया मगर वह उपस्थित नहीं हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट की नोटिस जारी करवाया। जब-जब वह बुधवार को पोलैंड से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो इमिग्रेशन विभाग ने उसे मुंबई एयरपोर्ट डिटेन करके बासनी पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एक टीम गठित करके मुंबई भेजी गई। जिन्होंने आरोपी हरीश लालवानी को वहां जाकर गिरफ्तार किया। जोधपुर लेकर आई। गुरुवार को उच्च न्यायालय में पेश किया गया।







