केकड़ी से नसीराबाद के बीच बीसलपुर परियोजना की मुख्य पेयजल लाईन नेशनल हाईवे स्थित देराठू बाईपास चौराहे के पास क्षतिग्रस्त हो गई। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पाइपलाइन से 20 फुट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा।
इससे अजमेर सहित नसीराबाद, ब्यावर, किशनगढ़ की जलापूर्ति भी प्रभावित होगी, जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया तथा लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। भारी मात्रा में पानी बहने से आसपास का क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया।
पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त से जुड़ी 2 PHOTOS…


जानकारी के अनुसार, 1500 एमएम की बीसलपुर पाइपलाइन केकड़ी पंप हाऊस से नसीराबाद के 13 नंबर पंप हाऊस पर आ रही है। केकड़ी की तरफ से बीसलपुर परियोजना की दो लाईन 1500 एमएम और 1100 एमएम की आ रही हैं, जिसमें से 1500 एमएम की लाईन क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन 1100 एमएम की लाईन चालू है, जिसके कारण अजमेर, नसीराबाद, ब्यावर और किशनगढ़ की आपूर्ति पर आंशिक प्रभाव पड़ेगा। परियोजना के अधिकारियों को लाईन लीक होने की सूचना मिलने पर उसके मरम्मत के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई।







