best news portal development company in india

जयपुर पुलिस ने दो पत्रकारों को किया अरेस्ट:डिप्टी सीएम के खिलाफ चलाई झूठी खबरें, ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपए मांगे

SHARE:

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के खिलाफ वेब पोर्टल पर झूठी खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने के मामले में जयपुर पुलिस ने भोपाल से दो पत्रकारों को अरेस्ट किया है। आरोप है कि दोनों पत्रकारों ने खबरें हटाने और भविष्य में खबरें नहीं चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे। आरोपी भोपाल से द सूत्र के नाम से वेब पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं। इस मामले में चार पत्रकारों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को बदनाम करने की साजिश

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस संबंध में 28 सितंबर को परिवादी सिविल लाइंस निवासी नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि द सूत्र वेब पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल पर पिछले कुछ दिनों से झूठी और भ्रामक खबरें चलाकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। एक माह में करीब एक दर्जन से ज्यादा निराधार और तथ्यहीन खबरें प्रसारित की जा चुकी।

खबरें हटाने के एवज में मांगे 5 करोड़

इन खबरों को प्रसारित नहीं करने के संबंध में द-सूत्र वेब पोर्टल के मुखिया आनंद पांडे और समन्वयक हरीश दिवेकर से संपर्क किया तो खबरें हटाने और भविष्य में खबरें नहीं चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे। साथ ही कहा कि इस तरह की खबरें चलाने के लिए मोटी रकम मिली है। अगर यह खबरें हटानी हैं तो अधिक राशि देनी पड़ेगी।

पैसे नहीं मिलेंगे तो ऐसी खबरें लगातार चलती रहेंगी। आप न्यायालय में यह साबित करेंगे तब तक हम आपकी राजनीतिक छवि खत्म कर देंगे। द-सूत्र में चलाई गई इन झूठी खबरों को उनके परिचित के वेबपोर्टल द केपिटल पर भी चलवा चुके। चार पत्रकारों के खिलाफ साइबर थाने में हुआ था मुकदमा दर्ज, दोनों आरोपी भोपाल में द सूत्र के नाम से वेब पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं

पूछताछ में होगा खुलासा, और कितने आरोपी शामिल हैं रिपोर्ट में बताया कि राजस्थान में द-सूत्र का काम जिनेश जैन संभालते हैं, जो आनंद पांडे और हरीश दिवेकर के इशारे पर ऐसी खबरें चला रहे हैं। रिपोर्ट में अप्रत्यक्ष रूप से अरविंद रावत पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच करणी विहार एसएचओ हवा सिंह यादव को दी गई। जांच के बाद शुक्रवार को भोपाल से आनंद पांडे व हरीश दिवेकर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को शनिवार सुबह तक जयपुर लाया जाएगा। पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि और कितने आरोपी इस गिरोह में शामिल हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई