best news portal development company in india

जयपुर में 43 लाख के नकली नोट जब्त, पांच गिरफ्तार:वाटर मार्क और थ्रेडयुक्त सिक्योरिटी फीचर वाले नोटों की सबसे बड़ी कार्रवाई

SHARE:

जयपुर के नारायण विहार थाना इलाके से एसओजी 43 लाख 24 हजार के नकली नोट जब्त कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से जो नोट रिकवर किए उन में वाटर मार्क और थ्रेड युक्त सिक्योरिटी फीचर मिले। पुलिस का दावा है कि इस तरह के नोटों की यह पहली और सबसे बड़ी कार्रवाई है।

डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि नारायण विहार से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है। एसओजी द्वारा गठित टीम में सीआई विजय कुमार राय ने 16 अक्टूबर को देर रात सीआई नारायण विहार गुंजन सोनी को जाली नोटों के संबंध में सूचना दी, जिस पर गुंजन सोनी ने अपने टीम तैयार कर छापेमारी की।

43 लाख 24 हजार जब्त

इस दौरान पुलिस टीम को 23 लाख और 18 लाख रुपए की नकली करेंसी और नोट पेपरशीट पर प्रिंटेड मिले। मौके से कुल 43 लाख 24 हजार जब्त किए। इस दौरान पुलिस टीम ने शंकरलाल चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, मनोज उर्फ गणपति बिश्नोई, बलकरण उर्फ बलदेव बिश्नोई, मदनलाल सिंवार को गिरफ्तार किया।

बदमाशों ने नकली नोट चलाने के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा था। इन बदमाशों ने पेपर कटर, लकडी का फ्रेम जो बाटर मार्क छापने के काम आता है, स्केल, नोट रखकर काटने के लिए स्क्वायर आकार के दो पारदर्शी कांच, पेपरशीट में से नोट काटने के बाद बची हुई कतरन आदि सामग्री बदमाशों के पास से मिली हैं। जिस पर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

इन की हुई गिरफ्तारी

1. राजेन्द्र चौधरी (27) पुत्र सूरज करण चौधरी निवासी गांव हबसपुरा पुलिस थाना सांभर जिला जयपुर

2. शंकरलाल चौधरी (23) पुत्र रामचन्द्र चौधरी निवासी गांव देवपुरा पुलिस थाना नरेना जिला जयपुर

३. मनोज उर्फ गणपति (30) पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी 662 मिस्त्री मार्केट हनुमान जी की मणि बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर हाल मकान नंबर 11/529 मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर

4. बलकरण उर्फ बलदेव (31) पुत्र रामनारायण बिश्नोई निवासी वार्ड न. 3. फ्रंटियर स्कूल के पास बज्जू खालसा बीकानेर

5. मदनलाल सिंवार (28) पुत्र बुधराम बिश्नोई निवासी वार्ड न. 3 हनुमान जी की मणि के पास बज्जू खालसा बीकानेर

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई