अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। मामले में हेड कॉन्स्टेबल के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अलवर गेट थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार जिला जयपुर निवास अक्षय कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया- उसके पिता जयप्रकाश(51) पुत्र शुभराम हाड़ी रानी महिला बटालियन नारेली में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्य थे। जो अपनी ड्यूटी से हाड़ी रानी महिला बटालियन नारेली अजमेर के मुख्यालय पर जा रहे थे।
तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी
बेटे ने बताया- हाड़ी रानी मुख्यालय के सामने हाईवे पर एक वाहन तेज गति और लापरवाही पूर्वक चला कर आया और पिता को टक्कर मार दी। जिसे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोग और स्टाफ उन्हें जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की एक्सीडेंट की सूचना स्टाफ और नारेली के ग्राम वासियों द्वारा दी गई। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







