अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से 16 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग बिना बताए घर से निकल गई। पिता ने एक युवक पर शक जाहिर किया है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
16 साल की नाबालिग गायब
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पिता ने बताया कि उसके एक 16 साल की बेटी है। जो कि बिना बताए घर से निकल गई। जिसकी परिवार के द्वारा तलाश की गई। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की तो उसकी किसी को जानकारी नहीं थी।
मोबाइल भी स्विच ऑफ
पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक लड़के पर शक है। जो कि किराए के मकान में रहता है। वह भी बेटी के जाने के बाद से गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पिता की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







