उदयपुर के यूनिवर्सिटी रोड पर बेकनी पुलिया क्षेत्र में रविवार अलसुबह एक मोबाइल शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान लपटों से घिर गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की वजह मानी जा रही है।
सुबह दुकान से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने स्थिति संभालने की कोशिश की। लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखे सभी मोबाइल फोन, चार्जर, इयरफोन, मोबाइल कवर, एसेसरीज, और फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। आग से दुकान का शटर, दीवारें और अंदर का पूरा स्ट्रक्चर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में सन्नाटा था, जिससे आग का पता देर से चल पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की वजह मानी जा रही है। दुकान में लाखों रुपए का मोबाइल और एसेसरीज का स्टॉक था जो पूरी तरह जल गया।







