best news portal development company in india

पाली में ट्रक से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, नाडोल में मोड़ पर हुआ हादसा

SHARE:

पाली में एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में 34 साल के एक युवक की मौत हो गई। जिसकी बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार जिले के नाडोल के चौधरियों का बास में रहने वाला 34 साल हितेश पुत्र सोहनलाल शनिवार शाम को नाडोल से फॉर्म हाऊस पर जा रहा था। इस दौरान नाडोल के अणची बाई मंदिर के पास मोड़ पर उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में हितेश के सिर में गहरी चोट आई। नाडोल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेंस उसे लेकर रवाना होती, इससे पहले उसकी मौत हो गई। ऐसे में शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई।

घर में अकेला कमाने वाला था परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर में कमाने वाला अकेला था। घर में बूढ़े पिता और पत्नी को जब हादसे की खबर लगी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला है। मृतक की शादी छह-सात साल पहले हुई। दो बहनों में से एक बहन की शादी हो रखी है। वह नाडोल में अपने बूढे पिता, पत्नी और छोटी बहन के साथ रहता था। दीपावली से पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई