सीकर में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। यहां एक 58 साल के बुजुर्ग के क्रेडिट कार्ड से 1.41 लाख निकाल लिए गए। बुजुर्ग के पास न कोई ओटीपी और न ही कोई कॉल। अब बुजुर्ग ने सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
इस संबंध में नवलगढ़ रोड निवासी राजकुमार जोशी ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उनके क्रेडिट कार्ड से 70 हजार 851 रुपए के दो ट्रांजैक्शन करके 1 लाख 41 हजार 702 रुपए निकाल लिए गए। राजकुमार जोशी के अनुसार उनके पास कोई भी ओटीपी और कॉल नहीं आया।
राजकुमार जोशी ने अपना कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया और साइबर पोर्टल पर शिकायत भी कर दी। अब उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।







