उदयपुर जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दबिश देकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों कब्जे से चोरी की 10 बाइक, सोलर प्लेटें सहित अन्य कई सामान जब्त किया है।
थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया ने बताया कि कीकावास निवासी पप्पूलाल डांगी ने मामला दर्ज करवाया कि लदानी वासनीकलां में उसके रिश्तेदार गोपीलाल डांगी की जमीन है। इस जमीन की देखभाल वो करता है। इस जमीन पर खेती करने के लिए यहां पर कुआं है, जिस पर विद्युत बिजली के लिए सोलर सिस्टम- पैनल, कंट्रोलर और मोटर के साथ लगा हुआ था।

11 सोलर प्लेटें और कंट्रोलर सहित अन्य सामान चोरी
19 अगस्त को पता चला कि उसके खेत से कुएं पर लगे सोलर सिस्टम की 11 प्लेटें और कंट्रोलर सहित अन्य सामान चोरी हो गए।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस केस में बाबूलाल पुत्र ओंकार डांगी और प्रकाश पुत्र रूप लाल डांगी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना के साथ-साथ लदाना भवाल फैक्ट्री के पास से 11 सोलर पैनल और भानसोल गढ़वाड़ा, जावड़, पलाना, गादोली रोड, भवागनपुरा से मवेशी की चोरी करना भी स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक बरामद
यही नहीं गुडली, सालेरा कला और आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल, सोलर प्लेटे और चोरी किए गए अन्य उपकरण जब्त किए है।







