best news portal development company in india

‘फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं देने पर बेटी को मार डाला’:रिटायर्ड सूबेदार मेजर का आरोप; मां से कहा था-अब और सहन नहीं कर सकती

SHARE:

नागौर में सरपंच की बहू ने सुसाइड कर लिया। महिला के पीहर वालों का आरोप है कि बेटी की हत्या करके सुसाइड का रूप दिया गया है। भाई जब उसे लेने पहुंचा तो बहन फंदे से लटकी मिली थी।

पति उससे फॉर्च्यूनर, 71 तोला सोना और 21 लाख कैश की डिमांड कर रहा था। घटना से 1 दिन पहले मेरी बेटी ने अपनी मां से कहा था कि अब सहन नहीं हो रहा है।

मामला जायल उपखंड के रोल थाना इलाके के मांगलोद गांव का 19 अक्टूबर का है। विवाहिता के पिता ने सरपंच, उनके बेटे और पत्नी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

DSP जायल खेमाराम बिजारणियां ने बताया- पिता भंवरलाल शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजन धरने पर बैठ गए थे, लेकिन समझाइश के बाद मान गए हैं।

तस्वीर, सविता और नितिन की शादी की 6 मार्च 2024 की है। इसके ठीक 19 महीने बाद 19 अक्टूबर 2025 को सविता की मौत की खबर आई।
तस्वीर, सविता और नितिन की शादी की 6 मार्च 2024 की है। इसके ठीक 19 महीने बाद 19 अक्टूबर 2025 को सविता की मौत की खबर आई।

पति, सास और ससुर पर आरोप पिता भंवरलाल नैन ((रिटायर्ड सूबेदार मेजर) की रिपोर्ट के अनुसार, 6 मार्च 2024 को उनकी बेटी सविता (23) की शादी मांगलोद सरपंच और सरपंच संघ जायल के अध्यक्ष महिपाल थालोड़ के बेटे नितिन थालोड़ (25) से हुई थी। कुछ महीनों तक सब ठीक था, लेकिन पिछले 6 महीने से सविता को पति नितिन, सास लक्ष्मी और ससुर महिपाल थालोड़ परेशान कर रहे थे।

SUV मांग रहा था पति रिपोर्ट के अनुसार, शादी के समय दहेज में बलेनो कार, 20 तोला सोना, एक प्लॉट और 5 लाख रुपए कैश दिए थे, लेकिन सविता का पति नितिन फॉर्च्यूनर SUV, 70 तोला सोना और 21 लाख दहेज की मांग रहा था। सविता को प्रताड़ित कर रहा था। सविता से उसके ससुराल वाले नौकरों की तरह व्यवहार करते थे। उसे समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था।

बोली थी- अब सहन नहीं होता

परिजनों के अनुसार, शनिवार 18 अक्टूबर को सविता से उसकी मां चंपादेवी की बात हुई थी। तब उसने अपनी मां को बताया था कि उससे अब और सहन नहीं हो रहा है। उसका पति नितिन उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है। सास लक्ष्मी भी सविता से नौकरानी की तरह पूरे घर का काम करवाती है, उसे समय पर खाना तक नहीं देती।

भाई लेने पहुंचा तो पता चला बहन नहीं रही परिवार ने करीब 6 महीने पहले दो बार मांगलोद आकर सामाजिक स्तर पर समझाइश भी की, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई। वह मां से अपने भाई को लेने के लिए भेजने का बोल रही थी। इसके अगले दिन रविवार 19 अक्टूबर को जब भाई श्रवण उसे लेने ससुराल मांगलोद पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी बहन की मौत हो चुकी है।

सविता के पिता भंवरलाल नैन आर्मी से रिटायर्ड हैं। वहीं दामाद नितिन कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है, वह LLB कर चुका है। नितिन के पिता महिपाल सरपंच हैं।

तस्वीर, नागौर के JLN अस्पताल की है, जहां परिजन धरने पर बैठ गए थे।
तस्वीर, नागौर के JLN अस्पताल की है, जहां परिजन धरने पर बैठ गए थे।

मेडिकल बोर्ड कराया गया पोस्टमॉर्टम

बता दें कि रविवार देर रात सविता के शव को नागौर के JLN अस्पताल में ले जाया गया था। जहां परिजन हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद प्रशासन की समझाइश से मामला शांत हुआ। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई