जयपुर सिटी में दीपावली पर 30 से ज्यादा जगहों पर आगजनी की छोटी-बड़ी घटना हुई। इस दौरान जयपुर के सभी फायर स्टेशनों की गाड़ियों का मूवमेंट रात तक चलता रहा। जयपुर सिटी में लाखों रुपए का सामान आग से चल कर राख हो गया।
झोटवाड़ा में एक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। रीको एरिया में स्थित फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली। वैसे ही वैशाली नगर, गांधी पथ में मकान में आग लगी। जिसे समय पर पहुंच कर दमकल ने कंट्रोल किया।
कांवटिया सर्किल, बगरू वाले रास्ते ने दुकान में भी दिये से आग लगने की जानकारी मिली जिसे समय पर कंट्रोल किया गया। बालाजी टावर के पास, प्रताप नगर,विवेक विहार में खाली प्लॉट में आग लगी पटाखों से आग लगने की जानकारी सामने आई।
लाखों रुपए का नुकसान जय सिंह पुरा खोर में फैक्ट्री में आग लगी जिसे समय रहते कंट्रोल किया लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं त्रिवेणी नगर में गैस सिलेंडर में आग लगी, विद्याधर नगर शॉपिंग सेंटर में आग लगी जिसे भी समय पर कंट्रोल किया गया।
कालवाड़ रोड पर गैस सिलेंडर ने आग लगी, धर्म काटा के पास भी गैस सिलेंडर ने आग लगी, कालवाड़ में तो गैस पाइप लाइन में आग लगी, मोरिंजा टावर में आग की सूचना मिली। महेश नगर में तो एक कैफे आग की चपेट में आ गया कारण कैफे में सूखी खास बिछाई हुई थी पटाखों से कैफे ने आग पकड़ ली।







