best news portal development company in india

दुकान का सामान घर की छत पर रखा,पटाखे से जला:फर्नीचर-फाइबर सामान हुआ राख, 2 घंटे में पाया आग पर काबू

SHARE:

जयपुर के एक घर में मंगलवार देर शाम आग लग गई। फर्नीचर-फाइबर शॉप बंद करने के बाद घर की छत पर टीनशेड लगाकर शॉप का सामान रखा था। आग से लाखों रुपए कीमत का यह सामान जलकर राख हो गया।

वैशाली नगर थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में आग पटाखे की चिंगारी से लगना सामने आया है। पुलिस ने आग से किसी प्रकार की जनहानि व झुलसने की बात से इनकार किया है।

आग की लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत SHO (वैशाली नगर) राजेश सिंह ने बताया- वैशाली नगर की नारदा कॉलोनी में प्रकाश चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने खातीपुरा स्थित अपनी फर्नीचर-फाइबर शॉप को बंद किया था। उन्होंने घर की छत पर टीनशेड लगाकर शॉप का सामान रख दिया था। शाम करीब 7 बजे अचानक पटाखे की चिंगारी से टीनशेड में रखा सामान जलने लगा।

धुआं उठते देखकर पड़ोसियों ने ध्यान दिया, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पड़ोसियों की सूचना पर घर के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद परिवार के सदस्य बाहर निकले।

आग लगने की सूचना पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोरिंग चलाकर आग बुझाने की मशक्कत की। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से टीनशेड के अंदर शॉप का रखा लकड़ी व फाइबर का सामान जलकर राख हो गया।

हेड कॉन्स्टेबल ने संभाला मोर्चा SHO (वैशाली नगर) राजेश सिंह ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर महज 2 मिनट में चेतक आईसी हेड कॉन्स्टेबल बजरंग सिंह मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग को सूचना देकर तुंरत लाइट बंद करवाई। फायर बिग्रेड को सूचना देकर बोरिंग की मदद से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का मोर्चा संभाला। फायर बिग्रेड की मदद से हेड कॉन्स्टेबल ने आग पर काबू पाया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई