पहाड़ियां गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नंदी करीब 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और क्रेन मंगवाकर बचाव अभियान शुरू कराया। वन मित्र रस्सियों और क्रेन की सहायता से कुएं में उतरे और नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक चले इस बचाव अभियान के बाद जब नंदी को सकुशल बाहर निकाला गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
नंदी को कुएं से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार देकर में छोड़ दिया गया।







