best news portal development company in india

पत्नी को लेने ससुराल गए युवक की हत्या:दोस्त ने झगड़े के बाद चाकू घोंपा, शराब पीने की जिद्द थी

SHARE:

उदयपुर में दीपावली की रात एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी अपने दोस्त के साथ शराब पीकर उसके ससुराल आया था। इस दौरान और शराब पीने को लेकर दोनों दोस्तों में झगड़ा हुआ। बहस के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बेकरिया थाना क्षेत्र की है।

चाकू से ताबड़तोड़ वार किया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि चाकू के हमले से वालाराम (30) पुत्र सुखाराम गरासिया की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दोनों वालाराम और उसका दोस्त सुरेश पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के हिमावा गांव के रहने वाले है। आरोपी सुरेश अपने दोस्त वालाराम के साथ उसके ससुराल तेजाकावास आया था। इस दौरान दोनों ने रास्ते में शराब पी थी। वालाराम के ससुराल में भी सुरेश ने हाइवे पर चलकर शराब पीने की जिद की थी।

इस पर वालाराम ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों दोस्त आपस में झगड़ते रहे। गुस्से में आकर सुरेश ने चाकू से वालाराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन भी पहुंचे। तब तक वालाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से सुरेश को पकड़कर देर रात को बेकरिया पुलिस के हवाले कर दिया।

पत्नी को लेने ससुराल गया था पूछताछ में आरोपी सुरेश गरासिया ने शराब के नशे में हत्या करना कबूल किया है। आरोपी का कहना है कि वह वालाराम के साथ मालवा का चौराहे पर जाकर और शराब पीना चाहता था। दोनों में इस बात पर बहस के बाद झगड़ा हुआ था। परिजनों से बात कर जल्द पोस्टमॉर्टम के लिए समझाइश की जा रही है। वालाराम की पत्नी 7 दिन पहले अपने पीहर आई थी। उसे लेने के लिए बाइक पर वालाराम सुरेश के साथ ससुराल आया था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई