अजमेर के पंचशील स्थित स्टीफन चौराहे पर गुरुवार ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आग के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।
दरअसल, गुरुवार सुबह 6.30 बजे स्टीफन चौराहे पर स्थित निखिल ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान के बाहर आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। इस दौरान मौके पर दुकान के आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं फैल गया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

लोगों की सूचना के बाद क्रिश्चियन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग की सूचना दी। साथ ही स्थानीय थड़ी संचालक ने दुकान के मालिक अभिनव वर्मा को सूचित किया। जिसके बाद दुकान मालिक और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

इस दौरान जेसीबी के जरिए दुकान के शटर को तोड़कर खोला गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत ये रही की आग लगते की घटना सुबह हुई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।

पीड़ित दुकान मालिक अभिनव ने बताया कि दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।







