best news portal development company in india

जोधपुर पुलिस की 38 टीमों ने 266 जगह दी दबिश:6 आरोपियों को गिरफ्तार किया; 38 गिरफ्तारी वारंटों का भी निपटारा किया

SHARE:

जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए 266 स्थानों पर दबिश दी। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस की 38 टीमों के 207 सदस्यों ने यह कार्रवाई की।

एरिया डोमिनेशन के दौरान एनडीपीएस एक्ट एवं सेक्टर के तहत चालानशुदा 70 व्यक्तियों को चेक किया गया। इसके अलावा 87 हिस्ट्रीशीटर, 13 हार्डकोर अपराधी को भी चेक किया गया। सरदारपुरा थाने में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान चेकिंग करती पुलिस।
एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान चेकिंग करती पुलिस।

अभियान के दौरान 12 स्थायी वारंटों, 38 गिरफ्तारी वारंटों का भी निपटारा किया गया। पुलिस ने 30 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की और सामान्य प्रकरणों में वांछित चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे अपराधों में वांछित दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई