जोधपुर में पुरानी रंजिश के चलते 10-12 बदमाशों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। युवकों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिससे वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। हमलावरों ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक कैंपर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने गाड़ी को धक्का देकर पलट दिया
इस गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात कुड़ी थाना क्षेत्र में हुई। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पहले देखिए, घटना से जुड़े 3 PHOTOS..



आपसी रंजिश में बोलेरो कैंपर पर हमला, मारपीट बलानी नगर गुडा विश्नोइयां निवासी विक्रम बिश्नोई ने कुड़ी भगतासनी थाने में मंगलवार को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई मेकाराम और अकरम व रमेश के साथ घर जा रहे थे। तभी सेक्टर 1 के पास में आरोपियों ने उन्हें रोक कर मारपीट की।
10-12 लोगों ने किया हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त रिपोर्ट में विक्रम ने बताया कि हर्ष वैष्णव, राजू गुजराती, निखिल, पीयूष, मोंटी, रवि और 10-12 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया और बोलेरो कैंपर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में अकरम को चोट आई जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, वीडियो में आरोपी युवक को पीटते हुए और गाड़ी पर डंडा बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को पलट दिया।
पांच आरोपी गिरफ्तार मामले को लेकर कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार पांच लोगों को डिटेन किया है। इनमें आरोपी मोंटू निवासी सेक्टर 1 विवेक विहार, विशाल बोहरा, निवासी सेक्टर 3 विवेक विहार, पीयूष राव निवासी सेक्टर 5 विवेक विहार, निखिल वाल्मीकि निवासी सेक्टर 3 विवेक विहार, रोहित मेघवाल, निवासी सेक्टर 5 विवेक विहार शामिल हैं।







