भारत में त्योहारी सीजन बीत जाने के बाद सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट हो रही है। बीते 10 दिनों में जहां चांदी प्रति किलो की कीमत 29 हजार 500 रुपए घटकर एक लाख 53 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमत 7 दिन में 8500 रुपए घटकर 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जिसके बाद एक बार फिर सर्राफा बाजार में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ ही भारतीय बाजार में डिमांड कम होने की वजह से कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट हो रही है। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 26 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 17 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 98 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 78 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 53 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि 10 दिनों में सोने और चांदी की कीमत में इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव आया है। यह बदलाव आने वाले वक्त में निवेशकों की परेशानी को और बढ़ा सकता है। क्यों कि पिछले दिनों लगातार बढ़ रही सोने और चांदी की कीमत के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कीमती धातु में निवेश किया था। लेकिन अब जब कीमत घट रही है, तो बाजार में असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है।
खंडेलवाल ने कहा कि सोने और चांदी दोनों की कीमत अगले कुछ दिनों में स्थिर रहेगी। लेकिन इसके बाद एक बार फिर कीमती धातुओं की कीमत में इजाफा होगा। इस साल के शुरुआती महीनों में जहां स्टैंडर्ड सोने और प्रतिकिलो चांदी दोनों की कीमत एक लाख रुपए से कम थी। लेकिन भविष्य में फिर से यह कीमत पहुंचने की संभावना बहुत कम है ऐसे में जिन भी लोगों ने कीमती धातुओं में निवेश किया है। भविष्य में उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा।







