भगत की कोठी थाने में विजय नगर गली न.2 मे रहने वाली संतोष ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया की गत 18 अक्टूबर को वह दिवाली मनाने के लिए गांव चली गई थी। 23 अक्टूबर को जब वे अपने घर लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए थे, अलमारी व बक्से के ताले भी टूटे हुए थे, सारा समान बिखरा पढ़ा था। अज्ञात चोर ने उनके किराए के मकान में सेधं लगाकर करीब 60 ग्राम वजनी सोने के आभूषण व 10 हजार रुपए की कीमत की एक घड़ी चुरा ली।







