सीकर जिले में बीती रात झुंझुनूं रोड पर चलती बीएमडब्ल्यू जीटी कार में आग लग गई। कार में छह लोग सवार थे। आग लगने का पता चलते ही सभी लोग कार से बाहर निकल गए और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। घटना दादिया थाना इलाके में गोवर्धन होटल के पास की है।
मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी वहां पहुंची। दमकल ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल गई। वहीं गाड़ी में सवार लोग सड़क किनारे से थोड़ी दूर बैठे रहे।
हेड कॉन्स्टेबल राम स्वरूप ने बताया कि एडवोकेट अभिषेक हरियाणा स्थित अपनी ससुराल डबवाली से जयपुर लौट रहे थे। इस दौरान झुंझुनूं रोड पर गोवर्धन होटल के पास उनकी कार में आग लग गई।
चिनगारी निकलती देख अभिषेक के साले विजय ने गाड़ी को रोक दिया और बोनट उठाकर देखा तो उसमें आग लगी थी। उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने उनकी गाड़ी से सामान बाहर निकलवाया। वहीं पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जिस पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर करीब 20 मिनट में काबू पा लिया गया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि एडवोकेट अभिषेक का साला विजय गाड़ी चला रहा था। गाड़ी में अभिषेक, उसकी पत्नी विजेता, बेटी जिया और दो बेटे सवार थे। ये सभी लोग जयपुर जा रहे थे। गाड़ी में आग के बाद देर रात वो टैक्सी से जयपुर गए। देखिए घटना से जुड़ी दो फोटोज…









