डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जंगल में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से 4 मोबाइल और 5 फर्जी सिम जब्त की गई हैं। आरोपियों के मोबाइल में साइबर ठगी के कई सबूत मिले हैं
जंगल में बैठकर कर रहे थे साइबर ठगी
कैथवाड़ा थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के अंतर्गत साइबर ठगों के खिलाफ अभियान जारी है। मुखबिर के द्बारा सूचना मिली थी कि डीग रोड़ स्थित कैथवाड़ा के जंगल में दो साइबर ठग ठगी का काम कर रहे हैं। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो, वहां दो साइबर ठग बैठे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा।
4 मोबाइल 5 फर्जी सिम जब्त
पूछताछ में दोनों साइबर ठगों ने अपने नाम रविंद्र निवासी जाटौली और तालीम निवासी भुआपुरगढ़ी होना बताया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो, उनके पास से 4 मोबाइल और 5 फर्जी सिम जब्त की गईं। जब जब्त किए गए मोबाइलों को चेक किया तो, उसमें साइबर ठगों के कई सबूत मिले। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।







