best news portal development company in india

नदबई में चांदी लूट का बाल अपचारी निरुद्ध:3 आरोपियों को पुलिस ने पहले किया गिरफ्तार, चांदी का बैग लेकर हुए थे फरार

SHARE:

जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई चांदी की लूट की वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को लखनपुर पुलिस ने निरुद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि, मामले के सम्बन्ध में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि, 27 अगस्त को महवा जिला दौसा निवासी मीना सोनी पत्नी राजेश सोनी ने मामला दर्ज कराया था कि, 26 अगस्त को पीड़ित अपने परिजनों के साथ कुम्हेर से भरतपुर होते हुए महवा जा रही थी। उसके पास पिंक कलर का बैग था और उसमे 20 किलो चांदी के जेवरात, पैनकार्ड, आधार कार्ड और चेकबुक रखी हुई थी। जैसे ही वह हाईवे पर बहुआ के नगला के पास पहुंचे, तो उनके पीछे से एक हुंडई औरा गाडी आई और हमारी गाडी के सामने लगाकर रोक दिया। जिसमे चार लोग थे। जिन्होने अपना मुंह बांध रखा था। गाडी में से उतरकर हमारी गाडी के पास आए और ड्राइवर साइड का शीशा तोडकर जबरदस्ती पीछे का गेट खोल लिया ओर पीड़िता के पास सीट पर रखे बैग को छीनकर ले गए।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूर्व में आरोपी ओमप्रकाश उर्फ अंकित (22), मुकेश (22) और सागर (19) को गिरफ्तार किया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई