best news portal development company in india

कार में फंसा व्यापारी का शव, तार से बांधकर खींचा:टक्कर मारने के बाद पलटी तेज रफ्तार बस, शीशे तोड़कर 12 घायलों को निकाला

SHARE:

जोधपुर में सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई। हादसे में कार सवार व्यापारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार और बस में सवार 12 लोग घायल हो गए।

इनमें से 10 गंभीर घायलों को मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जिनमें 4 कार सवार और 6 बस यात्री शामिल हैं। हादसा ओसियां थाना क्षेत्र के निकट चाडी गांव के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे हुआ।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार व बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। व्यापारी की बॉडी कार में फंस गई थी, जिसे तार से बांधकर बाहर खींचा गया।

अब देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS…

बस और कार की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बस और कार की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे के बाद लोगों ने कार व बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद लोगों ने कार व बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
गंभीर घायलों में 4 कार सवार और 6 बस यात्री शामिल हैं, जिनका मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
गंभीर घायलों में 4 कार सवार और 6 बस यात्री शामिल हैं, जिनका मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सड़क हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। उनका भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। उनका भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तार से खींचकर बाहर निकाली बॉडी ओसियां थाना के ASI प्रकाश ढाका ने बताया- व्यापारी भंवर माली (50) आज ओसियां माताजी के दर्शन कर सुबह ही निकले थे। इस दौरान ओसियां से थोड़ा आगे निकलते ही हादसा हो गया।

भंवर माली कार में फंस गए, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बॉडी को तार से खींचकर बाहर निकाला गया।

भीनमाल से जयपुर जा रहे थे कार सवार नायब तहसीलदार छतरसिंह राजपुरोहित ने बताया- बस ओसियां (जोधपुर) की तरफ आ रही थी। तभी एक घुमावदार मोड़ पर कार से टकरा गई। कार में 7 लोग सवार थे। वहीं बस में करीब 30 यात्री थे।

कार में सवार व्यापारी भंवर दिवाली पर परिवार के साथ भीनमाल (जालोर) आए हुए थे। यहां से जयपुर की तरफ जा रहे थे। हादसे में भीनमाल निवासी भंवर की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे अरविंद, विनय और महेंद्र घायल हो गए।

महेंद्र की पत्नी ऊषा, कार ड्राइवर दिलीप कुमार और संतोष दवे निवासी भीनमाल भी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से दिलीप, महेंद्र, ऊषा और संतोष को गंभीर घायल होने पर जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल रेफर किया गया।

बस सवार 6 यात्री भी घायल नायब तहसीलदार छतरसिंह राजपुरोहित ने बताया- बस सवार 6 यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। इनमें पूजा (26) पुत्री भागीरथ राम निवासी कंवरजी की खेजड़ी, किशना राम (45) पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लक्ष्मण नगर चाडी, संजय पुत्र अशोक कुमार विश्नोई निवासी खारा, नैनसिंह (62) पुत्र मानसिंह राजपूत निवासी कपूरिया, भोजाराम (60) पुत्र चतुराराम जाट निवासी पुनासर और गंगाराम (65) पुत्र कानाराम कुमार निवासी रिडमलसर शामिल हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई