भरतपुर की वैर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर चलाए जा रहे घोषित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
तीनों पर घोषित था 5 हजार का इनाम
वैर थानाधिकारी नेतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बच्चूसिंह, रामकुमार और अनिल के रूप में हुई है। ये तीनों वैर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी हैं। भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आरोपी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा
बता दें कि 6 अगस्त को रायपुर निवासी नैमसिंह ने अपने बेटे पर हुए जानलेवा हमले को लेकर वैर थाने में मामला दर्ज कराया था। इस घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रणनीति बनाकर घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।







