हरियाणा के नारनौल में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए शक जताया है कि लड़की को उसका जीजा बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना बताए घर से हुई गायब निजामपुर थाना क्षेत्र के गांव मेघोत बिंजा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। बीते दिन दोपहर करीब तीन बजे वह बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिवार ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

जयपुर निवासी जीजा पर शक परिजनों ने बताया कि बाद में उन्हें जानकारी मिली कि लड़की जयपुर निवासी अपने जीजा ललित के साथ गई है। इस पर परिवार ने उसी पर लड़की को भगाने का शक जताया है। शिकायत मिलने के बाद निजामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने और लड़की को सुरक्षित बरामद करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।







