अजमेर में एक महिला को उसकी अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जयपुर के एक युवक पर ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की ओर से शिकायत देकर बताया कि एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए उसकी जयपुर निवासी युवक से पहचान हुई थी। युवक ने 2023 में कॉल कर अपने बेटे के रिश्ते के लिए भांजी का बायोडाटा मांगा था। लेकिन कुछ दिनों बाद वापस कॉल कर मना कर दिया। लेकिन आरोपी अन्य लड़कों के रिश्ते बताने के लिए लगातार संपर्क करता रहा था।
मदद के बहाने महिला से ठगी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक दिन आरोपी घर आ गया। जान पहचान होने पर आरोपी ने उसका गोल्ड लोन छुड़वा दिया था। लेकिन जब पैसों की जरूरत हुई तो आरोपी ने उसका गोल्ड लोन, तीन चेक और लिखा पढ़ी कर पैसे दिए थे। कुछ समय बाद आरोपी ने कॉल कर पैसे मांगे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह पैसे नहीं दे पाई थी।
वीडियो कॉल पर बनाए अश्लील वीडियो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी को उसने उसका गोल्ड बेचकर पैसे रखने के बोल दिया था। लेकिन आरोपी ने उसे चेक लगाने की धमकी देकर वीडियो कॉल किया और बाद में उसके अश्लील फोटो क्लिक कर लिए। ब्लैकमेल कर उसे अब लगातार परेशान किया जा रहा है। उसे जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







