निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने पांच साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कालू मीणा लड़ाई-झगड़े के एक मामले में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले के वांछित अपराधियों को पकड़ना है।
इसी अभियान के तहत, सीआई रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में एएसआई सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल हरविंद्र, कांस्टेबल राकेश, सुमित और हेमंत शामिल थे।
टीम ने वांछित अभियुक्त कालू मीणा (30) पुत्र भंवर मीणा को गिरफ्तार किया। कालू मीणा मूल रूप से धार, झाबुआ, मध्य प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में धीनवा में रह रहा था। वह पिछले पांच साल से लड़ाई-झगड़े के एक मामले में फरार चल रहा था।







