जोधपुर कमिश्नरेट जिला पश्चिम में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमकाकर जेवरात और पैसे ऐंठ लिए।
गहने और रुपए भी ऐंठे
पीड़ित परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि दिवाली के दिन अपने घर की अलमारी को चेक किया तो उसमें से माताजी के सोने का पैंडल और सोने की चेन गायब मिली, साथ ही 3 हजार रुपए भी गायब थे। जब उन्होंने इस बारे में अपनी नाबालिग बेटी से पूछताछ की तो बेटी ने बताया कि एक युवक ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे।
युवक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देता था। इस कारण उसने जेवरात और रुपए निकाल कर युवक को दे दिए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 (2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।







