best news portal development company in india

किशनगढ़ पालिका की लापरवाही:18 महीनों से खुले में जंग खा रहा 5 लाख का टैंक, 15 हजार का बिल अटका

SHARE:

किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका की लापरवाही के कारण एक सीवर टैंक पिछले 18 महीने से खुले में पड़ा हुआ है। लगभग 5 लाख रुपये की कीमत वाला यह टैंक रेनवाल-चौमू सड़क मार्ग पर एक कारखाने के पीछे रखा है, जिस पर जंग लगने लगी है। इसका कारण 15 हजार रुपये का बिल भुगतान न होना बताया जा रहा है।

यह सीवर टैंक करीब 5 लाख रुपये का है। यह रेनवाल-चौमू सड़क मार्ग पर स्थित एक कारखाने के पीछे खुले में रखा है। मौसम के प्रभाव से इस पर धीरे-धीरे जंग लगने लगी है, जिससे इसकी कीमत और उपयोगिता प्रभावित हो रही है।

15 हजार रुपये का मरम्मत बिल का भुगतान नहीं

स्थानीय कारखाना संचालक जयनारायण यादव ने बताया कि नगर पालिका ने यह सीवर टैंक मरम्मत के लिए उनके कारखाने पर खड़ा करवाया था। 18 महीने बीत जाने के बाद भी 15 हजार रुपये का मरम्मत बिल भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कई बार पालिका प्रशासन को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यादव ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिन में तो कर्मचारी इसकी देखरेख करते हैं, लेकिन रात में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि टैंक चोरी हो गया या खराब हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

इस मामले में अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा से बात की गई। उन्होंने बताया कि यह मामला अब उनके संज्ञान में आया है। शर्मा ने आश्वासन दिया कि संबंधित बिल का भुगतान जल्द करवाया जाएगा और टैंक को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई