जयपुर में लुटेरी दुल्हन के लाखों रुपए कीमत के गहने-कैश लूट कर भागने का मामला सामने आया है। शादी के 5 महीने बाद ही गहरी नींद में पति को घर में सोता छोड़कर लुटेरी दुल्हन भाग गई।
झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाली दुल्हन पहले भी शादी कर पति को लूटकर भाग चुकी है। जवाहर नगर थाने में पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी हेड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद ने बताया-जवाहर नगर के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि फरवरी-2025 में उसकी शादी जयपुर की रहने वाली युवती से हुई थी।
शादी के बाद ससुराल आते ही युवती ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। आए दिन झगड़े के साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
अलमारी से जेवरात चोरी कर भागी 13 जुलाई की रात अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने, 70 हजार कैश और कीमती सामान चोरी कर ले गई। सुबह उठकर देखा तो जेवरात गायब थे और पत्नी घर पर नहीं थी।
बाद में पता चला कि वो पहले से शादीशुदा थी। पीड़ित युवक ने कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपी युवती के खिलाफ जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।







