अजमेर में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुलाब बाड़ी रेलवे ट्रैक पर यह हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग सुबह की सैर पर निकला था। लाइनमैन की सूचना पर जीआरपी और अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहचान होने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना कर शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
आसपास पूछताछ भी की गई। शव की पहचान शक्ति नगर आम का तालाब निवासी महेंद्र सिंह रघुवंशी(57) के रूप में हुई। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मॉर्च्युरी पर पहुंच गए।
मामले में मृतक के बेटे मोहित रघुवंशी की ओर से एक रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह वॉक पर निकले थे। लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।







