best news portal development company in india

पाली में ट्रक-बस में टक्कर, 15 घायल:मोड़ पर भिड़े वाहन, 25 यात्री सवार थे; दर्द से कराहते रहे

SHARE:

पाली में गुरुवार सुबह हाईवे पर एक निजी बस मोड पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि बस सोजत से पाली की तरफ आ रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर खेतावास के निकट मोड पर दोनों में टक्कर हो गई। बस में करीब 25 सवारी थी। सभी घायलों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

घायल यात्री दर्द से कराहते रहे

घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भवानी सिंह, सदर थानाप्रभारी कपूराराम, कोतवाल जसंवत सिंह भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।

हादसे के बाद बस में सवार घायल यात्री दर्द से चिल्लाने लगे। आस-पास के होटल पर काम करने वाले और उधर से गुजर रहे वाहन चालक रुके और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजने में मदद की।

हादसे में यह हुए घायल पाली जिले के सोजत सिटी मोहिन (25) पुत्र अब्दुल गफ्फार पठान, जैतारण निवासी राकेश (26) पुत्र दिनेश तंवर, बोयल (चंडावल) निवासी सोहनीदेवी (50) पत्नी प्रभूराम मेवाड़ा, बोयल (चंडावल) निवासी गौरव (22) पुत्र डायाराम मेवाड़ा, चंडावल निवासी पपली (50) पुत्र कालूराम सीरवी, सोजत सिटी निवासी नदीम (17) पुत्र अब्दुल लतीफ, उदेशी कुआं (चंडावल) निवासी जयपाल सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह, यूपी के रसुलावाड़ी कानपुर निवासी करण (22) पुत्र कालू ठाकुर, यूपी के रसुलावाड़ी कानपुर निवासी 40 साल के नेपालराय पुत्र मनोरंजन राय, यूपी के बिजयपुर आयाना ओरगनिया निवासी 38 वर्षीय विजयकरण पुत्र रामकरण, यूपी के गुडाखास निवासी 24 साल के शैलेन्द्र पुत्र लखन सिंह, चंडावल निवासी 43 साल के सुरेन्द्र सिंह पुत्र मांगू सिंह, चंडावल निवासी 33 रविन्द्र पुत्र प्रदीप सिंह, पाली के सर्वोदय नगर निवासी 54 साल की भगवती देवी पत्नी गणपत सिंह, पाली के करण सिंह की चाली निवासी 60 साल की लीलादेवी पत्नी पुखराज, जाडन (पाली) निवासी 45 साल की झमकूदेवी पत्नी देवाराम और जाडन (पाली) निवासी 18 साल की संगीता पत्नी देवाराम सीरवी घायल हो गई। जिनका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार किया गया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई