best news portal development company in india

कोटा में स्कूल-बच्चों से भरी वैन पलटी, 2 की मौत:टायर फटने के कारण बोलेरो टकराई, कई स्टूडेंट उछलकर 10 फीट दूर तक गिरे

SHARE:

कोटा में एक प्राइवेट स्कूल की वैन टायर फटने के कारण बोलेरो से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 10 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं।

हादसा इतना भीषण था कि कुछ बच्चे वैन के अंदर ही फंस गए। वहीं, कुछ वैन से 10 फीट दूर जाकर गिरे। एक्सीडेंट शनिवार सुबह 8 बजे जिले के इटावा में गेता रोड पर हुआ।

सभी घायलों को उपजिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से 4 गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी, कुछ बच्चे बेहोश थे, कुछ रोते हुए मदद के लिए पुकार रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी, कुछ बच्चे बेहोश थे, कुछ रोते हुए मदद के लिए पुकार रहे थे।

टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पलटी

इटावा डीएसपी शुभम जोशी ने बताया वैन गुमानपुरा के स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस की थी। गेता रोड पर टायर फटने से वो बोलेरो से टकरा गई।

टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। हॉस्पिटल में घायल 4th क्लास की स्टूडेंट पारुल और 10वीं में पढ़ने वाली तनु नागर की मौत हो गई। वहीं, 4 बच्चों को कोटा रेफर किया गया है।

अब देखिए- हादसे से जुड़े PHOTOS…

हॉस्पिटल में अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन रोते हुए दिखे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और वैन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हॉस्पिटल में अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन रोते हुए दिखे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और वैन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इटावा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कुछ घायलों को तुरंत ही कोटा रेफर कर दिया था। बाकी का इलाज यहीं किया जा रहा है।
इटावा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कुछ घायलों को तुरंत ही कोटा रेफर कर दिया था। बाकी का इलाज यहीं किया जा रहा है।
हादसा स्थल पर बच्चों के बैग बिखरे नजर आए। बच्चों के सामान को सड़क से हटाकर उनके पेरेंट्स को सौंपा गया है।
हादसा स्थल पर बच्चों के बैग बिखरे नजर आए। बच्चों के सामान को सड़क से हटाकर उनके पेरेंट्स को सौंपा गया है।

7 की बैठने की जगह थी 12 बच्चे बैठे थे

हादसे में शामिल वैन प्राइवेट नंबर की थी और स्कूल वैन के नियमों के अनुसार नहीं ऑपरेट हो रही थी। वैन में 7 बच्चों की जगह थी, लेकिन इसमें 12 स्टूडेंट बैठे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बच्चे वैन से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। कुछ बच्चे अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

डीएसपी शुभम जोशी ने कहा कि वैन मालिक और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी। लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5 साल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 568 बच्चों की मौत

राजस्थान मे ंबीते 5 साल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में सरकारी और निजी स्कूल के 568 बच्चों की मौत हुई है। इनमें स्कूल बस दुर्घटना, करंट लगना, डूबना, छत गिरना जैसे हादसे शामिल हैं। हाल ही में डीडवाना विधायक युनुस खान के विधानसभा में सवाल के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी थी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई