जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक में बुलेट बाइक पीछे से जा घुसी। हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई। घायल तीसरे साथी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मृतक दोनों दोस्त बुलेट बाइक पर हरियाणा से मिलने आए दोस्त को बस में बैठाने के के लिए छोड़ने जा रहे थे। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ASI अमर सिंह ने बताया- हादसे में सूरत गंगानगर निवासी मोक्ष विश्नोई (21) और करणसर बीकानेर निवासी विजयपाल चौधरी (23) की मौत हो गई। घायल साथी शेखर विश्नोई (21) निवासी सिरसा हरियाणा का इलाज चल रहा है। सिरसी रोड बिंदायका में रहकर मोक्ष विश्नोई निम्स यूनिवसिर्टी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। उसका दोस्त विजयपाल व शेखर भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। एक-दो दिन पहले हरियाणा का रहने वाला शेखर जयपुर में रहने वाले अपने दोनों दोस्त मोक्ष और विजयपाल से मिलने आया था। शेखर को घर भेजने के लिए शुक्रवार सुबह बस में बैठाना था। सुबह करीब 6 बजे तीनों दोस्त बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट के निकले थे।
खड़े ट्रक में पीछे से बुलेट बाइक जा घुसी करधनी इलाके में कालवाड़ पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से बुलेट बाइक जा घुसी। ट्रक से टकराते ही बाइक सहित तीनों नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने गंभीर घायल में मोक्ष और विजयपाल को कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं, शेखर को एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। कांवटिया हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मोक्ष और विजयपाल को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया मेडिकल सूचना पर एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दोनों शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने हाईवे पर रोड किनारे खड़े मिले ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया। मृतक मोक्ष के चचेरे भाई संजय की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि ट्रक खराब होने के कारण एक्सप्रेस हाईवे पर खड़ा था। क्रेन की मदद से ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।







