अजमेर के जयपुर रोड भूनाबाए स्थित गोदाम से RCC की प्लेट चोरी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर प्लेट चोरी कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गोदाम से कुल 90 प्लेट चोरी हुई। पड़ोसियों के बताने पर पीड़ित को पता चला। सिविल लाइन थाने में पीड़ित ने शिकायत दी है।
पीड़ित गुजराल रावत ने बताया- पड़ोसियों ने सूचना दी तो पता चला। बाइक पर आए थे और ले गए। पहले भी यहां से ये लोग प्लेट ले जाते आए हैं। यहां से कुल अस्सी से 90 प्लेट चोरी हो गई। करीब एक लाख की कीमत की प्लेट है और ये मकान बनाने के लिए आरसीसी के काम में आती है। सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।

घटना की जानकारी देते गोदाम मालिक गुजराल रावत।







