पाली में एक बंद मकान का ताला तोड़ चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और करीब सवा लाख रुपए कैश चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शनिवार को मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू की।
औद्योगिक नगर थाने के SHO देवीदान ने बताया कि थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी सतगुरु नगर निवासी 52 साल की पारस देवी पत्नी भंवरलाल बंजारा ने रिपोर्ट दी। बताया कि 31 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती अपने दोहित की सेहत की जानकारी लेने गई। दोनों पति-पत्नी बाद में हॉस्पिटल में ही रुक गए। 1 नवंबर की सुबह उसकी बेटी घर पर गई तो ताले टूटे मिले और अंदर सामान बिखरा मिला। उसके कॉल पर तुरंत हम घर पहुंचे।


रुपए और गहने चोरी कर ले गए चोर रिपोर्ट में बताया कि चोर करीब छह-सात तोला सोने के गहने और करीब डेढ़-दो किलो चांदी के गहने 1 लाख 14 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया। सूटकेस, बॉक्स आदि खंगाले और गहने-रुपए चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह औद्योगिक थाने से ASI ओमप्रकाश जोशी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मकान का जायजा लिया।
बच्चों की गुल्लक फोड़कर उसमें से भी रुपए ले गए रिपोर्ट में बताया कि घर में बच्चों ने गुल्लक में रुपए एकत्रित कर रखे थे। चोरों ने गुल्लक को भी फोड़ा और उसमें रखे रुपए भी ले गए। इसके साथ ही ATM, बैंक डायरी, चेक बुक, अन्य जरूरी कागजात भी चोरी कर ले गए।







